सुनील से बोले सुनील वापस आ जाओ

Entertainment

कपिल शर्मा और और सुनील ग्रोवर के बीच चल रहा है दंगल खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में सुनील ग्रोवर को मनाने की कोशिश की है कॉमेडियन सुनील पाल ने। कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन के विजेता रहे सुनील पाल ने सुनील ग्रोवर से विनती की है कि वह इस शो में वापस आ जाएं।

Image result for sunil pal,sunil grover,kapil sharma,the kapil sharma show,tv masala,

सुनील पाल ने सुनील ग्रोवर को समझाया है कि कपिल शर्मा और तुमने मिलकर इस शो को बनाया है और अकेले होकर आप दोनों ही उतने सफल नहीं हो सकते जितने आप दोनों मिलकर हैं।सुनील पाल ने फेसबुक पर अपना एक वीडियो संदेश पोस्‍ट किय है जिसमें वह सुनील ग्रोवर से काफी भावनात्‍मक शब्‍दों में अपील करते नजर आ रहे हैं।

सुनील ने कहा, ‘ डीयर सुनील ग्रोवर, मैं सुनील पाल आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि आप कपिल के शो में वापिस आ जाओं क्‍योंकि आप एक बहुत बड़े कलाकार हो और आज हर कोई आपकी कला का लोहा मानती है। लेकिन यह मत भूलो कि बड़े कलाकार को एक बड़ा मंच ही बनाता है। मैं बहुत काम किया है लेकिन लाफ्टर चैलेंज के अलावा मुझे कोई बड़ा मंच नहीं मिला है। लोग मुझसे पूछते हैं कि कहां हो दिखाई नहीं देते। मैं बहुत काम करता हूं लेकिन वह काम वहां तक नहीं पहुंचता जहां आपका काम पहुंचता है।