सुरक्षा के दावों की खुली पोल, राजधानी ट्रेन में यात्रियों से हुई लूटपाट

Society

भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम वादे कर ले लेकिन जब बात जमीनी हकीकत की आती है तो सभी दावे और वादे फेल हो जाते हैं. रविवार को भी कुछ ऐसा ही वाक्या देखने को मिला. जब भारतीय ट्रेन की हाईक्लास गाड़ियों में शुमार राजधानी एक्सप्रेस में अपराधियों के डाका डाला.

बताया जा रहा कि अपराधियों ने चलती ट्रेन में भीड़ के अंदर घुसकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. सिर्फ इतना ही नहीं अपराधियों ने यात्रियों के साथ मारपीट भी की. मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त राजधानी एक्सप्रेस बक्सर स्टेशन पर पहुंचने वाली थी उस समय अपराधियों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया.

पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. डकैतों ने एसी 2 और एसी 3 बोगी को निशाना बनाया. जिन बोगियों में डकैती ने वारदात को अंजाम दिया वो हैं ए-4, बी-1 और बी-2 बोगियां. ट्रेन के पटना पहुंचने पर पीड़ित यात्रियों ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करवाई.