बॉलीवुड के चर्चित अभिनेताओ में शुमार अभिनेता सैफ अली खान जो की अभी नए-नए पिता बने है व उनकी बेगम करीना ने नन्हे तैमूर को जन्म दिया है. अब बात करते है सैफ अली खान की चंचल बेटी सारा अली खान के बारे में जी हाँ, वैसे यह तो सभी को पता ही है की सैफ की बेटी सारा अली खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इन दिनों वे अपने पहले प्रोजेक्ट की तैयारी में जुटी हैं.
बता दें, वे कि, सारा अली खान जिनके बारे में पता चला है की वह जल्द ही हमे अभिषेक कपूर की आगामी फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू कर सकती हैं और फिल्म में उनके आपोजिट बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह नजर आयेंगे. तथा देखा जाए तो पूर्व में भी हमे सारा का बिकिनी रूप नजर आया था जब वह हमे अपने बिकिनी पहले फोटो के चलते नजर आई थी.
सैफ और अमृता की बेटी सारा जो के अक्सर ही अपने ग्लैमेरस लुक की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. तथा अबकी बार जो सारा की तस्वीर सामने आई है उसमे हमे सारा अपनी माँ अमृता व सुशांत सिंह के साथ में नजर आई है. जी हाँ, जनाब बता दे कि, जब रविवार शाम को सारी मुंबई भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने में बिजी थे, उसी वक्त सारा अपनी मां अमृता के साथ बांद्रा के एक रेस्तरां में स्पॉट की गई. इस दौरान उनके साथ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी मुख्य भूमिका में थे.