सुशांत सिंह राजपूत की इस तस्वीर में कौन हैं यह मिस्ट्री गर्ल?

Entertainment

इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत न्यू यॉर्क में हैं और उन्होंने अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिससे पता चल रहा है कि वह वहां की सुबह को किस तरह इंजॉय कर रहे हैं। आमतौर पर उनकी तस्वीरें जैसी होती हैं, यह उन सबसे अलग दिख रही।

सुशांत ने इस तस्वीर से मशहूर फटॉग्रफर मुराद ओस्मान के फेमस #followmeto पोज़ को रीक्रिएट करने की कोशिश की है, जिसमें वह एक लड़की का हाथ पकड़े नज़र आ रहे हैं।

‘राब्ता’ में कृति सेनन के ऑपोज़िट नज़र आ चुके सुशांत ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘अपने मुराद ओस्मान के साथ ब्रेकफास्ट…!’ आपको क्या लगता है, कौन हो सकता है सुशांत का ‘अपना मुराद ओस्मान’? वैसे, हमारा भी वही कहना है जो शायद आप सोच रहे हैं।