बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जो के आजकल अपनी आगामी फिल्म चंदा मामा दूर के’ फिल्म के चलते सुर्खियों में बन आए है. जी हां बता दे कि, यह फिल्म बॉलीवुड की पहली साइंस फिक्शन स्पेस फिल्म है, और सुशांत सिंह राजपूत इस फिल्म में एक एस्ट्रोनॉट की भूमिका निभाने वाले हैं. नासा में सुशांत ने एस्ट्रोनॉट की जिंदगी को एक्सपीरिएंस करने और अपने किरदार को ज्यादा अच्छे से समझने के लिए यूएस स्पेस एंड रोकेट सेंटर में ट्रेलिंग ली है. सुशांत ने अपनी ट्रेनिग के दौरान कई सारी वर्कशॉपस में हिस्सा लिया ताकि वह एक एस्ट्रोनॉट की लाइफ समझ सकें. अपनी इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत आजकल खासा उत्साहित भी है.
लेकिन आपको बता दे कि सुशांत से पहले भी बॉलीवुड के हमारे यह सुपरस्टार नासा का दौरा कर चूका है. जी हां, इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म के कुछ सीन नासा में शूट किए हैं. यह फिल्म स्वदेश थी. फिल्म में शाहरुख मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म को आशुतोष गोवरिकर ने डायरेक्ट किया था.
फिल्म में शाहरुख ने NASA इंजिनियर मोहन भार्गव की भूमिका निभाई थी फिल्म स्वदेश के गीत ‘ये जो देश है मेरा…’ के भी कुछ सीन नासा में फिल्माए गए हैं. वैसे भी अब बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जो के पूर्व में हमे अपनी फिल्म ‘राब्ता’ के बाद अपनी आगामी फिल्म ‘चंदा मामा दूर के’ चलते सुर्खियों में बन चले है.