सूरज के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में फाइल जमा

Entertainment

एक्ट्रैस जिया खान ने तीन साल पहले खुदकुशी की थी। दरअसल, एक ब्रिटिश फोरेंसिक एक्सपर्ट की रिपोर्ट में जिया की खुदकुशी को साजिश बताया गया था।

Image result for jiah khan,suraj pancholi,cbi court,bollywood

जिया खान की मां भारतीय जांच एजेंसियों की इन्वेस्टीगेशन को मानने को तैयार नहीं थीं। इस लिए उन्होंने यूके के फोरेंसिक एक्सपर्ट पेन-जेम्स की मदद ली।

लेकिन अब इस केस में एक नया मोड आया है। जिया खान की मां ने सूरज पंचोली के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में फाइल जमा करवा दी है। उन्होंने बताया है कि इस बार उनके पास सबूत भी है। अब सवाल ये है कि क्या सूरज जाएंगे जेल?