जैसा की आप सभी यह जान ही गए है कि हाल ही में पटौदी खानदान में एक और वन्शज ने जन्म लिया है. जी हां हम बात कर रहे है बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कुणाल खेमू की पत्नी…बोले तो बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा सोहा अली खान अब एक खूबसूरत बेटी की माँ बन चुकी है. गौरतलब है की कुछ समय से उनकी प्रेग्नेंसी के बारे में तेजी से चर्चाए चल रही थी. सोहा अली खान अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती है. तभी तो कुछ समय पहले ही सोहा अली खान प्रेग्नेंसी के दौरान भी अपने फिटनेस फितूर को दिखाते हुए एक्सरसाइज और योगा करती नजर आई थी. आपको बता दे की खास बात ये है कि सोहा इस समय अपनी बेटी की साथ में पूरी तरह से स्वस्थ है. गौरतलब है कि सोहा अली खान ने पूर्व में सोशल मीडिया पर अपनी योगा करती हुई एक फोटो भी अपलोड की थी. जिसमे उनका बेबी बंप भी साफ दिखाई दे रहा था. शुक्रवार को ही सोहा अली खान ने एक बेटी को जन्म दिया है. अब जब सोहा अली खान माँ बन गई है तो फिर भला मामा बन गए सैफ अली खान का भी रिएक्शन आप जान लीजिये. सोहा की माँ बनने की खबर सुनने पर उनके भाई सैफ अली खान का रिएक्शन देखने लायक था. जब एक कार्यक्रम में सैफ अली खान की आने वाली फिल्म शैफ के प्रमोशन्ल कॅान्फ्रेंस के दौरान पूछा की अापको मामा बनकर कैसा लग रहा है तो उन्होंने बताया की,- हमारे लिए ये बहुत खुशी का वक्त है. मैं इससे पहले कभी मामा नहीं बना. लेकिन अब फाइनली कोई मुझे मामा बुलाएगा.
