
सोनम कपूर की नानी का हुआ निधन
दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के देहांत का शोक थमा ही नहीं था कि एक और सेलिब्रिटी के घर टूटा दुःखों का पहाड़.आपको बता दें कि आज सुबह अनिल कपूर की सास यानी कि सोनम कपूर की नानी ने अपनी आखरी सांसे ली.
सोनम कपूर और बहन रिया कपूर हर बच्चे की तरह अपनी नानी से बेहद करीब थी। सोनम और रिया ने अपने सोशल अकाउंट पर नानी द्रौपदी हिंगोरानी भम्बानी की तस्वीरें शेयर की और साथ में लिखा इमोशनल मेसेज.
सोनम और रिया दोनों ने नानी के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें पोस्ट की और लिखा कि वो उन्हें बहुत मिस करेंगी. सोनम ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी नानी से ज़िन्दगी की कई सीख ली थी जो उन्हें हमेशा याद रहेंगी.