सोनल सेहगल ने मांगी माफी

Entertainment

अभय देओल द्वारा गोरेपन का दावा करने वाली क्रीम के एड्स के खिलाफ आवाज उठाने के बाद से ये मुद्दा लगातार खबरों में है. अभय का कहना था कि इस तरह के ज्यादातर विज्ञापनों में गोरेपन को काबिलियत और आत्मविश्वास से जोड़कर दिखाया जाता है, जो कि गलत है.

इसी मोर्चे की सपोर्ट में एक्ट्रेस और मॉडल सोनल सेहगल ने ऐसा ऐड करने के लिए एक वीडियो के जरिए माफी मांगी है. सोनल सेहगल ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन में काम किया था. सोनल ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पिछले हफ्ते एक राजनेता की नस्लीय टिप्पणी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी.

मैंने वह आर्टिकल ऑनलाइन पढ़ा. मैंने महसूस किया कि इस आदमी के अनुसार, वह नस्लवादी (रेसिस्ट) नहीं था. हमारे समाज में काली स्किन को लेकर लोगों की सोच ऐसी है कि यह स्वीकार्य हो गया है. किसी को ऐस कुछ नेशनल टीवी पर कहने की जरुरत ही क्या है.