सोनाक्षी के साथ अच्छा लगा : पूरब

Entertainment

अभिनेता पूरब कोहली दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम कर अच्छा महसूस कर रहे हैं. पूरब ने सोनाक्षी के साथ सुन्हिल सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म नूर में काम किया है. पूरब फिल्म ‘नूर’ में सोनाक्षी के पेशेवर व्यवहार से प्रभावित हैं. पूरब ने कहा, ‘मैं उनके पेशेवर व्यवहार से बहुत अधिक प्रभावित हूं.

मैं स्वीकार करता हूं कि कई बार वह मुझसे पहले सेट पर तैयार रहतीं थीं और इससे मुझे शर्मिदगी होती थी. इस तरह की मेहनती और प्रतिभाशाली अभिनेत्री के साथ काम करना अच्छा महसूस होता है.’ सोनाक्षी ने कहा, ‘नूर’अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त कर रही है. मैं खुश हूं कि लोग गानों और फिल्म के ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं.

फिल्म को लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और मैं आशा करती हूं कि फिल्म की रिलीज के बाद लोग इसका आनंद उठाएंगे. यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी.