सोनिया गांधी से मिले नीतीश कुमार, अब लालू भी मिलेंगे

Society

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव और आने वाले राष्ट्रपति चुनाव जैसे मुद्दों पर बात की. नीतीश कुमार के सोनिया गांधी से मुलाकात को लेकर जहां बिहार की राजनीति में चर्चा गर्म हो गयी है वहीं अब राजद अध्यक्ष लालू यादव भी जल्द कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.

जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने बताया कि उनकी पार्टी विपक्ष की एकता की पक्षधर है. जदयू का मानना है कि विपक्ष को मिलकर राष्ट्रपति पद के लिए एक उम्मीदवार की घोषणा करनी चाहिए. विपक्ष की सबसे वरिष्ठ नेता होने की वजह से सोनिया गांधी को आगे आकर राजनीतिक दलों से बातचीत करनी चाहिए.

त्यागी ने आगे बताया कि नीतीश कुमार ने इस संबंध में राकांपा और लेफ्ट पार्टियों से भी चर्चा की है. सोनिया गांधी के आवास 10, जनपथ पर तकरीबन आधे घंटे तक हुई दोनों के बीच मुलाकात को बेहतर रणनीति और समन्वय के लिए हुई बैठक बताया गया है.