सोनी ने मिलाया सुनील से हाथ, स्टार्ट हो सकता है नया शो

Entertainment

सुनील ग्रोवर से कपिल शर्मा ने लड़ाई क्या की दिनोंदिन उनकी परेशानी बढ़ रही है और वो बुरे फंस रहे हैं. सुनील के जाने के बाद से कपिल के बुरे दिन शुरु हो गए और उनका शो भी टीआरपी से बाहर हो गया और ऊपर से चैनल की जो भद पिटी सो अलग.ऐसे में अब चैनल कपिल से बदला लेने की सोच रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल ने सोनी चैनल की छवि को जो नुकसान पहुंचा है उससे चैनल के होश उड़े हुए हैं.

Image result for kapil sharma,sunil grover,the kapil sharma show,sony channel,

शो टीआरपी से बाहर हो गया है और लाख कोशिशों के बाद भी शो उबर नहीं पा रहा. ऐसे में चैनल ने फैसला किया है कि वो कपिल  के शो को जल्द बंद कर देंगे.बल्कि चैनल तो चाह रहा है कि कपिल शर्मा पर पैसे लगाने के बजाय सुनील ग्रोवर पर पैसे लगाए जाएं. खबर है कि अब चैनल सुनील ग्रोवर के शो के लिए प्लानिंग कर रहा है. वहीं कपिल शर्मा और सुनील के बीच लड़ाई होने के बाद से कलर्स ने भी सुनील ग्रोवर को अप्रोच किया.

चूंकि रिंकू भाभी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी के किरदार पर सोनी टीवी का कॉपीराइट है और लाइव शोज से भी वो काफी कमाता है, ऐसे में चैनल कपिल के शो को बंद कर सुनील के लिए शो लाने की प्लानिंग कर रहा है.कहा जा रहा है कि सोनी चैनल सुनील के इन्हीं किरदारों के लिए शो की प्लानिंग कर रहा है. यानि अब कपिल का पत्ता साफ होता नजर आ रहा है.