सोनू निगम के लाउडस्पीकर बैन विवाद पर कंगना रनौत ने कहा कि हमें सोनू निगम के विचारों का सम्मान करना चाहिए, यह उनका नजरिया है। सोशल मीडिया को इसी लिए लाया गया है ताकि लोग अपनी बात कह सकें।
कंगना कहती हैं, ‘मैं किसी और के लिए नहीं कह सकती लेकिन मुझे व्यक्तिगत तौर पर अजान पसंद है। जब मैं लखनऊ में अपनी फिल्म ‘तनू वेड्स मनू’ की शूटिंग कर रही थी तब मुझे वहां का माहौल पसंद आया था। मैं सिर्फ अपने लिए बोल सकती हूं। जब मेरे आस-पास किसी भी तरह की कोई भी धार्मिक गतिविधियां होती है, फिर चाहे वह गुरूद्वारे में हों या भगवदगीता का पाठ हों या अजान हों मुझे निजी तौर पर बहुत पसंद है। मैं प्रार्थना करने हर जगह जाती हूं चाहे वह मस्जिद हो, मंदिर हों या चर्च हों। क्रिसमस मास होता है तब मैं जाती हूं।’
कंगना आगे कहती हैं, ‘यह मैं अपनी बात कर रही हूं। इसका मतलब यह नहीं है कि जो वह (सोनू निगम) कह रहे है उसपर विचार नहीं किया जा सकता। वह उनका (सोनू निगम) मत है और उनके मत का भी सम्मान किया जाना चाहिए। मुझे लगता है सोशल मीडिया को लाने का कारण ही यही है।’ गौरतलब है गायक सोनू निगम ने हाल ही में लाउडस्पीकर के अजान में इस्तेमाल में विरोध किया था।’