सोहा को करीना दे रही है टिप्स

Entertainment

सोहा अली खान अपना फर्स्ट बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं और सोर्स की मानें तो उनकी भाभी यानी करीना कपूर खान ही उन्हें गाइड कर रही हैं। कुछ महीने पहले ही मां बनीं करीना सोहा को इन दिनों पूरा गाइडेंस दे रही हैं। एक इवेंट में आईं सोहा कहती हैं, “मैं डेली उनसे (करीना) ढेर सारे सवाल पूछती रहती हूं। क्या खाऊं, क्या नहीं।” इस मौके पर सोहा के हसबैंड कुनाल खेमू भी मौजूद थे।

करीना अपनी ननद को प्रेग्‍नेंसी में खाने-पीने से जुड़ी कई सलाह देती रहती हैं। बता दें कि सोहा अली खान के भाई-भाभी यानी सैफ और करीना पिछले साल 20 दिसंबर को माता-पिता बने हैं। सोहा की मानें तो करीना इस दौर में उन्‍हें काफी मदद कर रही हैं। न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार सोहा ने शुक्रवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा, ‘करीना बेहद मददगार रही हैं। वह हाल ही में मां बनने की प्रक्रिया से गुजरी हैं, इसलिए मैं रोज उनसे ढेर सारे सवाल करती हूं कि जैसे क्या खाना चाहिए, क्या खाना होता है और क्या नहीं।’

रविवार को मनाए जाने वाले मदर्स डे के बारे में सोहा ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या उम्मीद करनी चाहिए या यात्रा कैसी होगी। मदर्स डे मेरे लिए मील का पत्थर है, क्योंकि मैंने अपने पूरे जीवन में अपनी मां (अनुभवी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर) की सराहना की है और अब मैं खुद एक मां बनने जा रही हूं।’ सोहा और कुणाल ने कुछ वर्षो तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद जनवरी 2015 में शादी कर ली थी। पति के बारे में सोहा ने कहा, ‘कुणाल और मैं नौ वर्षो से साथ हैं। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं और अपने जीवन के इस चरण के लिए तैयार हूं।’   सोहा और कुणाल फिल्‍म ‘ढूंढते रह जाओगे’ के सेट पर पहली बार मिले थे। सोहा का कहना है कि इस पूरे सफर में कुणाल उनका पूरा साथ दे रहे हैं। सोहा ने कहा इस दौरान मेरा और कुणाल का परिवार मेरे साथ है।बता दें कि करीना कपूर भी अपनी प्रेग्‍नेंसी के दौरान अक्‍सर मीडिया के सामने आती रही थीं।