स्कूपव्हूप के फाउंडर सुपर्ण पांडेय पर केस दर्ज, यौन उत्पीड़न का लगा आरोप

Society

स्कूपव्हूप न्यूज वेबसाइट के फाउंडर सुपर्ण पांडेय पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं. उनके खिलाफ दिल्ली के वसंत कुंज थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. यौन शोषण के आरोप और किसी ने नहीं बल्कि उन्हीं की वेबसाइट में काम करने वाली एक पूर्व महिला अधिकारी ने लगाए हैं. कैच न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सुपर्ण पांडे के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.

पीड़िता ने स्कूपव्हूप के अन्य दो को-फाउंडर सत्त्विक मिश्रा और श्रीपरना टिकेकर पर इस मामले को दबाने के आरोप लगाए हैं. सुपर्ण पांडे के खिलाफ दिल्ली के वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. उनके खिलाफ एफआईआर (0117) में धारा 354 ए (लैंगिक उत्पीड़न), धारा 509 (एक महिला की विनम्रता का अपमान) और धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पीड़िता ने बताया कि वो पिछले दो साल से स्कूपव्हूप में काम कर रही थी. इस दौरान उसे कई बार भद्दे और अश्लील कमेंट्स का सामना करना पड़ा. एक बार तो सुपर्ण ने मुझे सबके सामने अश्लील कमेंट किया था. अपनी शिकायत में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सुपर्ण जब भी उसके पास आता तो उसके बालों को छूने की कोशिश करता था.