स्कूल के दिनों में मराठी नहीं भाती थी….

Entertainment

मुंबई में पैदा हुए रणबीर कपूर को स्कूल के दिनों में मराठी नहीं भाती थी। वह हमेशा मराठी में फेल हुआ करते थे जबकि उन्हें पीटी करने में बड़ा मजा आता था और वह उनका पसंदीदा विषय था। रणबीर कपूर ने मुंबई में हुए एक कार्यक्रम के दौरान अपने स्कूली दिनों को याद कर बताया कि मराठी उनका कभी भी पसंदीदा विषय नहीं रहा।

रणबीर कपूर कहते हैं “पीटी मेरा पसंदीदा विषय था। जब पीटी की घंटी बजती थी तब मुझे इतना मजा आता था और मैं वैसा पूरा दिन कर सकता था। मेरा सबसे खराब विषय मराठी था। मुझे वैसे नहीं कहना चाहिए। मुझे गर्व है कि मैं महाराष्ट्रीयन हूं क्योंकि मैं महाराष्ट्र राज्य से हूं ।

जय महाराष्ट्र। मैं मराठी में बहुत कमजोर था। मैं हमेशा मराठी में ही फेल होता था।” गौरतलब है रणबीर कपूर की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में वह एक छात्र की भूमिका निभा रहे है जिसके पिता कहीं खो जाते है और वह अपने पिता की खोज में निकल पड़ते हैं । फिल्म में रणबीर कपूर का किरदार हकलाता है। ऐसा रोल उन्होंने अजब प्रेम की गज़ब कहानी में भी किया था।