स्टूडेंट ऑफ द ईयर सीक्वल में नज़र आ सकते हैं करन

Entertainment

टीवी के सुपरस्टार करन टैकर आज कल वापस फुल फॉर्म में आ चुके हैं.एक तरफ जहां उनकी और क्रिस्टल डिसूज़ा की लव स्टोरी के चर्चे ही चर्चे हैं वहीं नच बलिए 8 में उन्हें होस्ट के तौर पर देखकर फैन्स काफी खुश हैं.हालांकि धमाकेदार खबर अभी बाकी है.काफी समय से करन अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रहे थे और अब शायद उन्हें ये मौका मिल गया है.खबर है कि वो धर्मा प्रोडक्शन्स की स्टूडेंट ऑफ द ईयर सीक्वल में नज़र आ सकते हैं.

करन से पूछने पर उन्होंने बताया कि हां मुझे ऑडीशन का कॉल आया था और मैं इसलिए धर्मा प्रोडक्शन्स गया था लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.

और देखते हैं कि क्या होता है.करियर के बारे में बात करते हुए करन ने बताया कि मैं काफी समय से बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रहा हूं पर मैं कुछ भी नहीं करना चाहता इसलिए अच्छे रोल का इंतज़ार कर रहा हूं.इस बीच टीवी पर भी मैंने कम काम किया क्योंकि मैं बॉलीवुड पर फोकस करना चाहता था वहीं टीवी पर जो भी मिला वो केवल सास बहू ड्रामा था.वैसे कई सुपरस्टार्स हैं जो टीवी और फिल्में बैलेंस कर लेते हैं.