हाल ही में स्टेट बैंक इंडिया में डिफेन्स बैंकिंग एडवाइजर और सर्किल डिफेन्स बैंकिंग एडवाइजर के पदों के लिए वेकेंसी निकली है. अगर आप स्टेट बैंक इंडिया में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है.
कुल पद : 02
पद का नाम : डिफेन्स बैंकिंग एडवाइजर, सर्किल डिफेन्स बैंकिंग एडवाइजर
उम्मीदवार की योग्यता :
डिफेन्स बैंकिंग एडवाइजर- उम्मीदवार एयर वाइस मार्शल या ऊपर के रैंक का अधिकारी
सर्किल डिफेन्स बैंकिंग एडवाइजर- उम्मीदवार मेजर जनरल या ब्रिगेडियर
उम्मीदवार की आयु् :
डिफेन्स बैंकिंग एडवाइजर- अधिकतम 62 वर्ष
सर्किल डिफेन्स बैंकिंग एडवाइजर- अधिकतम 60 वर्ष
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 अप्रैल 2017 है
अधिक जानकारी के लिए स्टेट बैंक इंडिया की वेबसाइट पर विजिट करे