स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल के भारत जैसे ‘गरीब देश’ में अपने व्यापार को न बढ़ाने की बात के बाद की इसकी कड़ी आलोचना हो रही है. इतना ही नहीं ऐप स्टोर पर ‘पांच स्टार’ की लोकप्रियता वाले स्नैपचैट ऐप की रेटिंग ‘एक स्टार’ पर आ गई है. ऐप स्टोर के ऐप इनफो में मिली जानकारी की अनुसार रविवार को इस ऐप की लोकप्रियता में बड़ी गिरावट सामने आई है.
स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल ने भारत को कहा था गरीब देश-
स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल ने अभी हाल में ही भारत को गरीब देश कहकर अपने व्यापार को भारत देश में न बढ़ाने की बात बोली. इसके बाद से उनकी आलोचना हो रही है.
रेटिंग्स हो गयी हैं डाउन-
एप स्टोर में फाइव स्टार की पॉपुलैरिटी वाले स्नैपचैट की रेटिंग वन स्टार हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को इस एप की पॉपुलैरिटी में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
अमेरिकन न्यूज वेबसाइट वैरायटी के मुताबिक, शनिवार को स्नैपचैट के पुराने कर्मचारी एंटोनियो पोमपिआनो कह रहे थे कि कंपनी के सीईओ इवान स्पीगल ने सितंबर 2015 को उनसे कहा था, “यह एप केवल अमीर लोगों के लिए है. मैं इसे गरीब देशों जैसे भारत और स्पेन में नहीं ले जाना चाहता.”
इवान कह रहे थे कि भारतीय टिप्पणी को ठीक से नहीं लेते हैं और सोशल मीडिया का उपयोग सीईओ के बयानों पर कटाक्ष करने के लिए करते हैं. जब एप की रेटिंग गिरती है, तब सीईओ और एप की निंदा बढ़ जाती है.
आपको बता दें कि रातभर ट्वीटर पर यह एप सबसे ज्यादा प्रचलित हैशटैग बॉएकॉटस्नैपचैट बना रहा.