स्नैपचैट के CEO ने भारत को कहा गरीब देश, लोगों ने निकाली भड़ास

Society
फेसबुक और इंस्टाग्राम के बारे में तो आप जानते ही होंगे. इसी तरह का एक और फोटो शेयरिंग एप है ‘स्नैपचैट’ जिसके CEO ने भारत को एक गरीब देश बताया है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि भारत एक गरीब देश है और वे यहां अपनी कंपनी के कारोबार को बढ़ाने के बारे में नहीं सोचते. बस उनके इसी बयान के कारण लोग सोशल मीडिया पर ढेर सारी भड़ास निकाल रहे हैं.
स्नैपचैट के CEO इवान स्पीगल का कहना है कि वो भारत को अपने कारोबार के लिए बड़ा बाजार नहीं मानते हैं, इसलिए वो भारत या स्पेन जैसे गरीब देशों में अपने कारोबार को बढ़ाने के बारे में नहीं सोचते हैं. रिपोर्ट की मानें तो भारत में स्नैपचैट के करीब 40 लाख से ज़्यादा यूजर्स हैं.
इवान के इस स्टेटमेंट का पता लगते ही लोगों में रोष आ गया और ट्विटर पर बॉयकॉट स्नैपचैट ट्रेंड चल गया. लोग अब स्नैपचैट को अनइंस्टॉल कर रहे हैं. साथ ही ट्विटर पर अलग-अलग तरीकों से इवान की बात का जवाब दे रहे हैं.