मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (IPl) के अपने पहले मैच में 60 रन की पारी खेलने वाले राइजिंग पुणे सुपरजायंट (RPS) के ओपनर अजिंक्य रहाणे ने कहा कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी हमेशा टीम के ‘बॉस’ बने रहेंगे. स्टीव स्मिथ को इस वर्ष एमएस धोनी की जगह RPS का कप्तान बनाया गया है.
स्मिथ ने मुंबई के खिलाफ गुरुवार को नाबाद 84 रन की मैच विजयी पारी खेली और धोनी के साथ चौथे विकेट के लिए 44 रन की अविजित साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई. बहरहाल, मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रहाणे ने कहा, ‘भले ही स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का सफल प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन मेरे लिए MS धोनी अभी भी सर्वश्रेष्ठ लीडर हैं.
स्मिथ का आरपीएस के कप्तान के रूप में पहला मैच था, लेकिन उन्होंने धोनी से काफी टिप्स हासिल की. स्मिथ को धोनी से मैदान में टिप्स लेते हुए देखा गया और पूर्व कप्तान ने बखूबी टिप्स देकर टीम को सफलता दिलाई.’