बिग बॉस शो में काम कर चुके स्वामी ओम लूट के मामले में घिरते ही जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर पीड़ित व आरोपी पक्ष आमने-सामने आएं हैं. जहां एक ओर स्वामी ओम ने पुलिस को दी शिकायत में शहरी विधायक के भाई सहित छह युवकों पर लूटपाट की बात कही है.
वहीं, दूसरी ओर आरोपी पक्ष का कहना है कि स्वामी ओम मामले में समझौते के लिए 25 लाख रुपए मांग रहे हैं. दोनों की बात सुनने के बाद अब थाना शहर प्रभारी सुरेश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.जरूरत हुई तो स्वामी ओम से दिल्ली जाकर पूछताछ की जाएगी.
स्वामी ओम ने थाना शहर पुलिस को शिकायत देकर 26 मार्च को सेक्टर-6 के एक मकान में विधायक रोहिता रेवड़ी के भाई पार्थ ग्रोवर, अंकुश जैन, अंकुश जैन, प्रफुल्ल, कर्ण द्वारा घर मे घुसकर 30 हजार रुपए लूटने का आरोप लगाया था. आरोपी अंकुश जैन के भाई अग्रवाल मंडी के धीरज जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई व उसके दोस्तों ने स्वामी स्वामी के साथ लूटपाट नहीं की. उन्हें फंसाया जा रहा हैं.