देखा जाए तो आजकल चारो तरफ बलात्कारी बाबा राम रहीम के कालें कारनामो के ही चर्चे हैं. बाबा से जुडी अच्छी हो या बुरी हर तरह की बात सामने आ रही है. उनके बारे में हर खबर और पल-पल की जानकारीं टीवी और मीडिया वाले दिखा ही रहे हैं. आपको बता दे कि बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद से ही खुद को उनकी बेटी कहने वाली हनीप्रीत की तलाश जारी है. डेरा की तलाशी और यहां से खुले कई राज अभी पूरी तरफ साफ भी नहीं हुए थे कि अब इस पूरे प्रकरण पर फिल्म बनाने का एलान हो गया है और जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में शुरू होने वाली है. राम रहीम और हनीप्रीत पर बनने वाली इस फिल्म में हनीप्रीत के किरदार में राखी सावंत नजर आने वाली हैं, जबकि बाबा का किरदार प्रसिद्ध एक्टर रजा मुराद करेंगे. फरार चल रही गुरमीत रामरहीम की कथित बेटी हनीप्रीत का सुराग पाने के लिए जहां पूरी हरियाणा पुलिस दिन-रात कोशिश कर रही है, वहीं राखी सावंत ने हनीप्रीत को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. राखी सावंत ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें हनीप्रीत इंसा का फोन आया था. उसने राखी से कहा कि ‘तुम मेरी दोस्त हो, तुमसे यह उम्मीद नहीं थी कि तुम मुझ पर फिल्म बनाओगी. राखी ने आगे कहा कि हनीप्रीत चार साल से उनकी दोस्ती थी.
