हर रोज बियर बार पहुँच जाता है यह जिराफ , लेकिन क्यों ?

OMG!

ज्यादातर लोग अपना मूड बनाने बीयर बार जाते हैं. लेकिन अगर कोई जानवर भी तय समय पर रोजाना जंगल से बार पहुंचने लगे तो आप भी ये जानकर हैरत में पड़ जाएंगे.

पर्डी नाम का यह जिराफ जोहांसबर्ग के लॉयन पार्क में रहता है. इस जिराफ को बीयर बार इतना पसंद है कि वह रोजाना पास के ही एक बार में अपना मूड बनाने पहुंच जाता है. जिराफ को ऐसी हरकत करते देख यहां आने वाले पर्यटक भी आश्चर्य में पड़ जाते हैं. जिराफ सबसे पहले बार पहुंचते ही अपने पीने और खाने की चीजें देखता है.

दरअसल, इस जिराफ के रोजाना बार आने की वजह से पर्यटक भी बड़ी संख्या में बार पहुंचने लगे हैं. जिसकी वजह से मालिक भी इस 20 फीट लंबे जिराफ का इंतजार करता है. तय समय पर बार आने वाला ये जिराफ तब तक यहां रहता है जब तक वो ड्रिंक करने के बाद खाना नहीं खा लेता. मालिक खुद उसके लिए ड्रिंक और खाना तैयार रखता है.