हसीना फिल्म से श्रद्धा का नया लुक

Entertainment

श्रद्धा कपूर का अंदाज़ बदलता हुआ नज़र आ रहा है. आशिकी 2 गर्ल श्रद्धा ने ऑनस्क्रीन आपको अपना रोमांटिक अंदाज़, डांसिंग स्टाइल, इमोशनल ड्रामा और बहुत कुछ दिखाया है और अब वो अपना एक ऐसा रूप पेश करने वाली हैं जसी देखकर आप चौंक जाएंगे. श्रद्धा की आने वाली फ़िल्म हसीना के लिए उन्होंने जो ट्रांसफॉर्मेशन अपनाया है वो देखने लायक है.

श्रद्धा कपूर वैसे तो इन दिनों अर्जुन कपूर की हाफ गर्लफ्रेंड बनी हुई है मगर उनकी एक और फ़िल्म है जिसमें उनकी एक अलग ही पर्सनालिटी दिखिया दे रही है. यह फ़िल्म है दाऊद इब्राहीम की बहन हसीना पारकर की जिसमें श्रद्धा हसीना का किरदार निभा रही है. श्रद्धा इस फ़िल्म में हसीना के जीवन के हर पहलू को पेश करने वाली है, 17 साल से लेकर 47 साल की उम्र तक!

उम्र के हर पड़ाव को रियल दिखाने के लिए श्रद्धा ने अपने लुक्स पर काफ़ी एक्सपेरिमेंट किये हैं जिसे उन्होंने हाल ही में अपने इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर के ज़रिये शेयर किया है. और यकीन मानिए श्रद्धा के इस लुक से आप बहुत इम्प्रेस होंगे! फ़िल्म हसीना: द क्वीन ऑफ़ मुंबई को डायरेक्ट कर रहे हैं अपूर्व लाखिया जो 14 जुलाई 2017 को रिलीज़ होगी.