फिल्ममेकर साजिद खान ने ‘हाउसफुल’ के 7 साल पूरे होने की खुशी में अपने फैंस के लिए एक ऐलान किया है। जल्द ही एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए पर्दे पर ‘हाउसफुल 4’ दस्तक देने वाली है।
साजिद खान का कहना है कि अब वो जल्द ही फिल्म ‘हाउसफुल 4’ बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। साजिद ने कहा कि, ‘मेरी फिल्म हाउसफुल’ को 7 साल हो गए है मुझे यकीन ही नहीं होता। मेरे पास ग्रेट टीम है, ग्रेट यूनिट है, और ग्रेट फ्रेंचाइजी 1,2,3 भी है। अब समय आ गया है चौथे पार्ट का’।साजिद खान की एनाउसमेंट को अभिनेता रितेश देशमुख ने भी अपने ट्विटर एकाउंट शेयर किया है।
गौरतलब है कि रितेश देशमुख अब तक ‘हाउसफुल’ के तीनो पार्ट में काम कर चुके हैं। हालांकि है जाता है कि फिल्म की सफलता में अक्षय कुमार का बड़ा हाथ रहा है।