एक समय अपने रिलेशन के लिए सुर्ख़ियो में रहा कथित रूप से एक्स कपल कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर को एक बार फिर साथ देखा गया. दरअसल दोनों फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग के बाद स्टूडियो से हाथ में हाथ डालकर बाहर आये. यह तस्वीर फिल्म के निर्देशक ने पोस्ट की.
निर्देशन अनुराग बासु ने फिल्म के आखरी दिन ट्विटर पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए पोस्ट कई सारे पोस्ट किये. इन तस्वीरों में रणबीर और कैटरीना हाथ पकड़े स्टूडियो से बाहर निकल रहे है. इसके कैप्शन लिखा है, ‘आने वाली फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन.समय कितनी जल्दी निकलता है. आपको बता दे कि फील जग्गा जासूस को पूरा होने में लगभग 4 साल लग गए है.
वही फिल्म की रिलीजिंग भी अभी सस्पेंस में है. पहले यह फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. अब फिल्म को जून में रिलीज किया जायेगा. यह फिल्म एक टीनेजर जासूस की कहानी है जो अपने पिता को ढूंढ़ने के लिए निकलता है साथ में चलती है एक प्रेम कहानी. इस फिल्म का ट्रेलर काफी बेहतरीन था. जिसे लोगो ने खूब पसंद भी किया था.