विनोद खन्ना,अमिताभ बच्चन, और ऋषि कपूर अभिनीत सदाबहार फिल्म ‘अमर अकबर एंथोनी’ हावर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस की एक किताब के लिए प्रेरणा बन गई है. करीब 10 दिन पहले बिग बी ने सोशल मीडिया पर किताब का कवर साझा किया, जिस पर लिखा है, “अमर अकबर एंथोनी : बॉलीवुड, ब्रदरहुड एंड द नेशन.
बिग बी ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “हावर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने ‘अमर अकबर एंथोनी’ पर एक किताब निकाली है, जो फिल्म की खासियतों पर एक थीसिस है. अद्भुत!”
1977 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म में एकता और भाईचारे को दिखाया गया था. इसमें एंथोनी गोनसाल्विज का किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया था जोकि अब किताब का हिस्सा बन गया है. अमिताभ ने किताब ने कवर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था- अमर अकबर एंथोनी: बॉलीवुड, भाईचारा और देश.