झारखंड के गुमला में एक मुस्लिम युवक की पीट-पीट कर सिर्फ इस लिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसपर यह आरोप था कि उसने हिंदू युवती से प्रेम किया है. घटना के बाद गुमला में तनाव है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गुमला निवासी 20 वर्षिय मोहम्मद शालिक की पड़ोस के गांव की रहने वाली हिंदू महिला के साथ संबंधों के आरोप में पेड़ से बांध कर पिटाई की गई.
माना जा रहा है कि लड़की ने गांव से निकले वाले रावनवमी के मेले में मिलने के लिए बुधवार को शालिक को बुलाया था. पुलिस की माने तो पहले तो डर के मारे शालिक ने मिलने से इन्कार कर दिया लेकिन बाद में वह लड़की को अपनी स्कूटी से छोड़ने उसके घर तक गया.
पुलिस को दिए गए बयान में लड़की ने आरोप लगाया कि जब शालिक उसे घर छोड़ने आया तभी मुहल्ले के लड़कों ने उसे पेड़ से बांधकर पिटाई की . गुरुवार को उसकी मौत हो गई.