हिट फिल्मो के बादशाह की फिल्म निकली कॉपी

Entertainment

शाहरूख खान की एक से बढ़कर एक मशहूर फिल्में आईं। लेकिन यह जानकर आपको सदमा पहुंचेगा कि इस सुपरस्टार की फेमस हिंदी फिल्में हॉलीवुड फिल्मों की नकल है।शाहरुख खान की फिल्म बाज़ीगर हॉलीवुड फिल्म ‘अ किस बिफोर डाइंग’ की कॉपी है।बाज़ीगर 1993 में बनी। जबकि ‘अ किस बिफोर डाइंग’ फिल्म बाज़ीगर फिल्म से ठीक दो साल पहले 1991 में आई थी। हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं, मगर बाजीगर को अंग्रेज़ी में देखें तो ”किस बिफोर डाइंग’ कहते हैं।

1991 में आई मैट डिलन की इस फिल्म से 1993 में आई बाजीगर इतना ज्यादा मिलती है कि लिखने वाला थक जाए। बस अंग्रेजी वाली फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन खराब रहा था। अब इसका कारण आप अनु मलिक के ‘तू मिली, मैं मिला, दुनिया जले तो जले’ रैप को मत समझ लीजिएगा।

शाहरूख खान और उर्मिला मातोंडकर की 1992 में आई ‘चमत्कार’ फिल्म हॉलीवुड में 1968 में बनी फिल्म ब्लैक बियर्ड घोस्ट की नकल है। इस फिल्म में नसीरउद्दीन शाह भूत बने थे। इसमें कोई दो राय नहीं कि इस चमत्कार में मार्को (नसीरुद्दीन शाह) और सुंदर (शाहरुख खान) की जोड़ी ने हमारा खूब मनोरंजन किया। मगर ये फिल्म 1986 की अंग्रेजी फिल्म ‘ब्लैक बियर्ड घोस्ट’ से बहुत ज्यादा प्रेरित थी। एक भूत जो सिर्फ स्पोर्ट्स कोच बने हीरो को दिखता है। भूत की मुक्ति तभी होगी जब वो कुछ अच्छा काम करे।