हिल स्टेशन पर बिना कपड़ों के मिली लड़का-लड़की की लाशें

Society

पुलिस को पुणे में लोनावला हिल स्टेशन के जंगली इलाके में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले एक लड़के और लड़की के शव मिले हैं. पुलिस के अनुसार ऐसा लगता है कि 22 वर्षीय लड़के और 21 वर्षीय लड़की को निर्वस्त्र कर उनके पीछे की ओर से उनके सिर पर किसी ठोस वस्तु से वार किया गया. उनके शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोटों के निशान थे. लोनावला पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार लड़की के हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए थे और उसके मुंह पर पट्टी लगी हुई थी.

उन्होंने कहा, यहां INS शिवाजी नौसैन्य स्टेशन के नजदीक वन्य इलाके में एक स्थानीय निवासी ने कल इन शवों को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अधिकारी ने बताया कि, ‘दोनों मृतक लोनावला के एक कॉलेज में इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र थे. लड़की पुणे जिले के ओतूर की रहने वाली है, जबकि लड़का अहमदनगर के राहुरी का है.

लड़की कॉलेज के छात्रावास में रहती थी जबकि लड़का लोनावला में एक निजी आवास में रहता था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों दोस्त थे और रविवार को साथ में बाहर गये थे. पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस दोनों मृतकों के परिवार के सदस्यों से भी बातचीत करेगी.