हुर्रे…’बादशाहो’ का पचासा पूरा होने को है

Entertainment

अजय देवगन, इमरान हाशमी, विद्युत् जामवाल, इलियाना डिक्रूज के साथ साथ बॉलीवुड के और भी कई चर्चित कलाकारों के दमदार अभिनय से सजी फिल्म ‘बादशाहो’ जो के अभी भी अपनी शानदार कमाई को जारी रखे हुए है. खबरों के मुताबिक 1975 की इमरजेंसी के बैकड्रॉप पर बेस्ड फिल्म ‘बादशाहो’ छह ठग की कहानी है जो के इस दौरान एक खजाने को पार लगाते हैं. अब बात करे अगर हम ‘बादशाहो’ का पहला गाना मेरा रश्के कमर.. के बारे में तो बता दे कि इस सांग में हमे अजय देवगन अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे थे. इस रोमांटिक गाने के फर्स्ट लुक में अजय और इलियाना की सिजलिंग केमिस्ट्री साफ दिखाई दे रही है. देखा जाए तो फिल्म के सभी के सभी सॉन्ग फेमस है. फिल्म अपनी कमाई में दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की का रही है. फिल्म में सभी का अभिनय काबिले तारीफ है. आपको बता दे की अभिनेता अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘बादशाहो’ बॉक्सऑफिस पर तेज रफ्तार अभी भी जारी है. फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में 43.30 करोड़ रु. का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, रविवार को फिल्म के खाते में 15.10 करोड़ आए. हालांकि, शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्म की कमाई में 50 लाख रु. की गिरावट देखने को मिली है. 75-80 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म तीन दिनों में 43.30 करोड़ रु. कमा चुकी है. वैसे भी इस फिल्म में दिग्गज कलाकारों की एक फौज भरी पड़ी है.