हॉफ गर्लफ्रेंड का पोस्‍टर,रुठी श्रद्धा को मनाने में जुटे अर्जुन

Entertainment

चेतन भगत के उपन्यास पर आधारित और मोहित सूरी निर्देशित फिल्म हॉफ गर्लफ्रें’ का दूसरा पोस्टर  सोमवार को रिलीज हो गया. फिल्म में अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. जहां, पहले पोस्टर में अर्जुन और श्रद्धा दोनों एक-दूसरे की तरफ पीठ कर एक-दूजे का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे थे और धीमी-धीमी बारिश भी हो रही थी.पोस्टर काफी अट्रेक्टिव लग रहा है.

इसमें श्रद्धा अर्जुन से कुछ रूठी सी नजर आ रही हैं और अर्जुन उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही पीछे का बैकराउंड दिल्ली के इंडिया गेट का दिखाया गया है और लाइट्स का भी लुक दिया गया है. पोस्टर की टैगलाइन दोस्त से ज्यादा गर्लफ्रेंड से कम भी ध्यान खींच रही है.

फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज होगा.पोस्टर रिलीज की जानकारी लेखक चेतन भगत ने अपने टि्वटर अकाउंट से दी. उन्होंने लिखा, ये रहा हॉफ गर्लफ्रेंड का नया पोस्टर और अपनी किताब के कवर पेज की भी याद दिलाई.