आपको भी बचपन में होमवर्क मिलता रहा होगा और आपके बच्चों को भी होमवर्क मिलता होगा. वो चुपचाप होमवर्क कर लेते हैं, या फिर थोड़ी न नुकुर के बाद होमवर्क उन्हें करना ही पड़ता है. पर 6 साल की बच्ची ने अपना होमवर्क कुछ इस तरह से निपटाया कि सभी हैरान रह गए.
जी हां, 6 साल की इजाबेला कोलियर ने छुट्टी पर मिले होमवर्क पर स्मार्टवर्क किया और अब पूरी दुनिया में मशहूर हो गई. जी हां, इजाबेला ने अपने होमवर्क को कुछ इस अंदाज में पूरा किया, कि हर कोई उसका फैन हो गया.
आप तस्वीर में देख सकते हैं कि इजाबेला को एक ही लाइन पूरे पन्ने पर किस तरह से लिखना था. और इजाबेला ने ये होमवर्क किस अंदाज में कर दिया.
इलाबेला की मां विक्टोरिया ने कहा कि इजाबेला बहुत अच्छी बच्ची है. उसने ये होमवर्क दिल लगाकर किया और मुश्किल काम को आसान बनाते हुए किया. इस उम्र में इसके इतनी समझदारी से ये काम किया है कि मुझे अपने अपनी बेटी पर गर्व हो रहा है.
इस बच्ची की कॉपी अबतक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडइट पर ही 1.7 मिलियन बार देखा गया है. लोग भी बच्ची की तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि बच्ची ने बोरिंग होमवर्क में दिमागा लगाया और स्मार्टवर्क करके दिखाया, भले ही उसने शॉर्टकट अपनाया.