10वीं पास वालों के लिए सरकारी वेकेंसी, जल्दी करे अप्लाय

Career

हाल ही में हरियाणा राज्य परिवहन ने हरियाणा रोडवेज डिपो के लिए कई पदों के पर वेकेंसी निकाली है. अगर आप यहाँ नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है.

पद का नाम : मैकेनिक, टायरमैन, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, वेल्डर, लोहार, बैटरी अटेंडेंट हेतु हेल्पर और स्टोरमैन

कुल पद :

हेल्पर मैकेनिक-409 पद

हेल्पर टायरमैन-131 पद

हेल्पर इलेक्ट्रिशियन- 75 पद

हेल्पर कारपेंटर- 37 पद

वेल्डर- 74 पद

हेल्पर लोहार- 74 पद

हेल्पर बैटरी अटेंडेंट- 36 पद

स्टोरमैन- 33 पद

आवेदन करने की अंतिम तिथि : 30 अप्रैल 2017 

चयन का प्रकार :  व्यावहारिक/ ट्रेड परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे