Ashok Leyland ने अनोटिफिकेशन जारी करते हुए EPP Trainee पद पर भर्ती जारी की है. अगर आप यहाँ नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है.
कुल पद : 100 पद
पद का नाम : EPP Trainee
उम्मीदवार की योग्यता : किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से 10वीं कक्षा में पास होना अनिवार्य
उम्मीदवार की आयु : 18 साल से 33 साल के बीच
चयन का प्रकार : ऑनलाइट टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर
ऑफिशयली वेबसाइट www.maharojgar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
