दुनिया मे टैलेंट की कोई कमी नहीं है, अब जैसे यह लड़का गुजरात का है और मुंबई में मोर पंख से बने पंखे बेचने का काम करता है. मुंबई में एक हैंगिंग गार्डन है वहां आज भी ये आपको मिल जाएगा. इस बच्चे की ख़ास बात ये है कि ये कभी स्कूल नहीं गया पर ये 10 विदेशी भाषाएं जानता है और विदेशी सैलानियों को उनकी भाषा में बोलकर ये अपना सामान बेचने की कोशिश करता है. सभी लोग उसकी इस खासियत के मुरीद हो जाते हैं. ये वीडियो भी एक सैलानी द्वारा ही बनाया गया है.
