क्या आप जानते है कि एक हज़ार के लिए K का उपयोग क्यों किया जाता है? चलिए हम बताते है. आपने इन्टरनेट पर कई जगह देखा होगा कि 1 हज़ार को दर्शाने के लिए ‘K‘ का उपयोग किया जाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ‘K’ Kilo को दर्शाता है जिसका ग्रीक भाषा में मतलब एक हज़ार होता है.
जैसे कि ‘Kilo’ शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के शब्द Khilioi से हुई है जिसका मतलब एक हज़ार होता है. इस मामले में जब फ्रांस के कुछ वैज्ञानिक Metric System तैयार कर रहे थे तब उन्होंने हर ईकाई को उसके पहले वाली इकाई से 10 गुणा ज्यादा और बाद वाली ईकाई से 10 गुणा कम रखा. जब हज़ार वाली ईकाई का नाम रखना था तो ‘Kilo’ शब्द को चुना गया.