1000 स्क्रींस पर रिलीज हुई बाहुबली

Entertainment

निर्देशक एसएस राजामौली की 2015 में रिलीज़ हुई ‘बाहुबली- द बिगिनिंग’ एक बार फिर रिलीज़ की गई है. दोबारा रिलीज़ होने पर फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर क्या गदर मचाएगी, ये तो अभी नहीं कहा जा सकता, मगर इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि इन दो सालों में बाहुबली, सिर्फ़ एक फ़िल्म नहीं रही, कल्ट बन चुकी है.

इसीलिए इसे 1000 स्क्रींस पर उतारा गया है, जो Re-release के केस में रिकॉर्ड है.बाहुबली सीरीज़ का दूसरा भाग ‘बाहुबली- द कंक्लूज़न’ 28 अप्रैल को रिलीज़ हो रहा है. मेकर्स ने पार्ट 2 से दर्शकों को भलीभांति कनेक्ट करने के लिए इसके पहले भाग को री-रिलीज़ करने की स्ट्रेटजी बनाई है.

‘बाहुबली- द कंक्लूज़न’ आज (7 अप्रैल) सिनेमाघरों में आ गई है, इसकी पहली रिलीज़ से ठीक तीन दिन पहले. फ़िल्म 2015 में 10 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म के हिंदी वर्ज़न को 1000 स्क्रींस पर रिलीज़ किया गया है. इतने बड़े पैमाने पर कोई हिंदी फ़िल्म री-रिलीज़ नहीं की गई है. फिल्म में प्रभास, राणा डग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी नजर आएंगे.