A.K.A Mook 44 साल के है और दो बच्चों के पिता भी है. ये एक ऐसे आदमी हैं जिन्हें अपनी दाढ़ी से इतना प्यार है कि उन्होंने कभी shaving ही नहीं की. जी हाँ, शादी के 14 साल बाद भी उनकी पत्नी ने उन्हें कभी clean shaven नहीं देखा. लेकिन एक दिन अचानक उन्होंने शेव किया और Super-Pharm के कैंपेन Life M6 razor ब्लेड का हिस्सा बन गये. उन पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्माई गई, जिसमें उनके परिवार वालों के रिएक्शन भी कैद किये गये. चलिए हम दिखाते है डाक्यूमेंट्री की एक झलक.
