ब्रॉडबैंड स्पीड को लेकर देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों में जारी आपसी खींचतान के बीच भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने आंकड़े जारी किए हैं। आंकड़ों के अनुसार रिलायंस जियो स्पीड के मामले में देश की बाकी सभी टेलिकॉम कंपनियों से आगे है। TRAI का कहना है कि Jio की डेटा डाउनलोड स्पीड अन्य करीबी प्रतिस्पर्धी कंपनी आईडिया और एयरटेल की तुलना में लगभग दोगुनी है।
TRAI ने फरवरी महीने के लिए अपने मासिक औसत मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड डेटा में कहा है कि Jio नेटवर्क की डाउनलोड स्पीड फरवरी महीने में घटकर 16.48 mbps रही जो कि जनवरी में 17.42 mbps थी। गिरावट के बाद भी जियो सबसे तेज नेटवर्क बना रहा।
आइडिया सेल्यूलर की स्पीड 8.33 mbps, एयरटेल की स्पीड 7.66 mbps, वोडाफोन की स्पीड 5.66 mbps, BSNL की स्पीड 2.89 mbps, रिलायंस कम्युनिकेशंस की स्पीड 2.67 mbps, टाटा डोकोमो की स्पीड 2.67 mbps और एयरसेल की स्पीड 2.01 mbps रही।