बाहुबली 2 को लेकर नई खबर आई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का टाइम ड्यूरेशन 170 मिनट का होगा।फिल्म के डायरेक्टर राजामौली ने ‘बाहुबली 2’ के बारे में बताया कि यह फिल्म 2 घंटे 50 मिनट की होगी। राजामौली ने कहा कि एडिटर और टीम इसका पूरा ख्याल रख रही है कि फिल्म 3 घंटे से ज्यादा लंबी न हो। वहीं हाल ही में खबर आई थी कि इस फिल्म की सरप्राइज एंट्री लीक हो गई है। जिसके बाद इस लीक खबर ने सभी को हैरान कर दिया है।
दूसरी तरफ इस एंट्री के खुलासे के बाद फिल्म को लेकर फैंस का रोमांच और भी बढ़ गया है। एक्टर प्रभास स्टारर डायरेक्टर एस एस राजामौली की मेगाबजट फिल्म ‘बाहुबली 2’ रिलीज से पहले ही ये फिल्म सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस फिल्म से जुड़ी अब एक ताजा खबर ये है कि इस फिल्म में प्रभास एक, दो नहीं बल्कि ट्रिपल रोल में नजर आएंगे।इस खुलासे ने फैंस को चौंका दिया है। इससे प्रभास के दो किरदारों के बारे में तो सभी को पता था।
जो कि पिता के रोल यानि कि अमरेंद्र बाहुबली और दूसरा उनके बेटे के रूप में महेंद्र बाहुबली। अब खबर है कि प्रभास एक रोल में नजर आएंगे जिसमें वह महेंद्र बाहुबली के दादा के रोल में दिखेंगे जिसका नाम होगा धमेंद्र बाहुबली। 28 अप्रैल, 2017 को रिलीज हो रही इस फिल्म में प्रभास के अलावा मुख्य भूमिका में राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, सत्यराज और राम्या कृष्णन जैसे सितारे भी नजर आएंगे। फिल्म को डायरेक्ट एस। एस। राजमौली ने किया है।