181 लोगो का यह परिवार बन गया है विश्व का सबसे बड़ा परिवार

OMG!

आज हम आपको विश्व के सबसे बड़े परिवार से मिलवाने जा रहे है. जहाँ एक तरफ छोटे परिवारों का चलन है, जिसके अंतर्गत एक पत्‍नी और दो बच्‍चों को ही सबसे बेहतर परिवार माना जाता है. तो वही इसके विपरीत मिजोरम में पहाड़ी गांव के जिओन चान ने बड़ा कीर्तिमान बनाया है.

बता दे कि जिओन की 39 पत्‍नियां, 94 बच्‍चे और 33 पोते पोतियां हैं. ये यहाँ एक ही मेंशननुमा घर में रहते हैं और मिजोरम के पहाड़ी गांव बख्तवांग में रहने वाले जिओन चान की 39 पत्‍नियां हैं,  94 संताने हैं और 33 बच्‍चों के ग्रैंडफादर हैं.

इसके अलावा जिओन की 14 बहुएं भी इसी परिवार में शामिल है. इसके चलते ही इसे विश्‍व का सबसे बड़ा परिवार माना जाता है. खास बात ये है कि 181 लोगों का ये पूरा परिवार एक साथ एक ही घर में रहता है. ये परिवार जिस चार मंजिल के मेंशन में रहता है उसमें 100 कमरे हैं. अचरज की बात है की इतना बड़ा परिवार होने के बाद भी सब लोग साथ ही रहते हैं.