190 किलो की इस महिला ने किया वजन कम, जानिए कितना ?

OMG!

फास्टफूड के शौकीन टिफनी एंडरसन का वजन 190 किलो हुआ करता था, लेकिन आज वो इतनी बदल गयी है कि वो खुद ही अपनेआप को नही पहचान पा रही है. टिफनी एंडरसन इतनी अधिक मोटी हो गयी थी कि उसका वजन अब जानलेवा बन गया था.

एक सामान्य व्यक्ति जितना पूरे दिन में भी नही खा सकता इतना तो वो सिर्फ नाश्ते में ही खा जाती थी. टिफनी रोज नाश्ते में 8 चीज बर्गर खाती थी इसके अलावा खाने के सामान से भरा बैग वो हमेशा अपने पास रखती थी. कार से लेकर बाथरुम में, वह हर जगह कुछ ना कुछ खाया करती थीं.टिफनी हर साल 5 लाख रुपये तो अपने लिए फास्टफूड खरीदने में ही खर्च कर देती थी. उनके शरीर पर इतनी अधिक वसा जमा थी कि वो सीटी स्कैन की मशीन में भी नहीं आ पाती थी. प्रेग्नेंसी के वक्त जब उन्हें अटैक पड़ा तब उन्होंने अपना वजन कम करने का तय किया. उन्होंने 107 किलो वजन कम किया है और अब उनका वजन 80 किलो है.

सर्जरी के कारण उनकी स्किन ढीली पड़ गयी है. जो किसी बूढ़े आदमी की चमड़ी जैसी लग रही है. वह इसे हटाकर और खूबसूरत बनना चाहती हैं, जिसके लिए वह फंड एकत्रित कर रही हैं.