2 महीने से हिमाचल प्रदेश के गांव में डेरा डाले हुए हैं सनी

Entertainment

बॉलीवुड स्टार सनी देओल बीते 2 महीने से हिमाचल प्रदेश के इस गांव में डेरा डाले हुए हैं। यहां बहुत सादगी से रह रहे सनी खाने में दोनों समय दाल-रोटी और चावल खा रहे हैं। लेकिन वह यहां इतने लंबे समय से एक खास मकसद से आए हैं। सनी बर्फ से लदी मनाली की वादियों में अपनी फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ की शूटिंग करने जा रहे हैं।
इस फिल्म से वे अपने बेटे करण देओल को लॉन्च करेंगे। शलीण गांव में ये शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। वह गांव की सभ्यता और लोकल लोगों से इतना घुल मिल गए हैं कि उन्हें गांव में देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं होती।

उन्हें देखकर स्थानीय लोग इतना ही कहते हैं अरे सनी कहां जा रहा है। फिल्म की शूटिंग करने के लिए उन्होंने काष्ठ कुणी शैली के मकान को चुना है। फिल्म में एक्ट्रेस इसी मकान में रहती दिखेंगी।