भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और विक्रम मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का यह गाना टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, और रिलीज किए जाने के एक दिन के ही भीतर इसे 20 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म नूर का नया गाना “है जरूरी” रिलीज कर दिया गया है. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और विक्रम मल्होत्रा के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का यह गाना टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, और रिलीज किए जाने के एक दिन के ही भीतर इसे 20 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.
2 मिनट 53 सेकेंड के इस म्यूजिक वीडियो की बात करें तो गाने को गाया है प्रकृति कक्कड़ ने और बोल लिखे हैं मनोज मुंतशिर ने. सुनील सिप्पी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक लेडी जर्नलिस्ट की कहानी है.
अब तक रिलीज किए जा चुके मस्ती से लबरेज फास्ट ट्रैक म्यूजिक गानों की तुलना में यह गाना थोड़ा सैड सॉन्ग हो और आप इसमें नूर को अपनी जिंदगी में आने वाली दिक्कतों से परेशान बिलखते देख पाएंगे.फिल्म की बात करें तो यह 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म पाकिस्तानी लेखक सबा इम्तियाज के उपन्यास कराची यू आर किलिंग मी पर आधारित है.