आमिर खान की ‘दंगल’ ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं, लेकिन लगता है अभी भी फिल्म की कमाई रुकने वाली नहीं है। तभी तो हाल ही में रिपोर्ट आई है कि ‘दंगल’ ने दुनिया भर में 2000 करोड़ रूपए कमाने का रिकॉर्ड बनाया है।
बता दें कि ये रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद ‘दंगल’ साल 2016 की दुनिया भर की 30वीं सबसे हिट फिल्म बन गई है।
खैर ये तो सब ही जानते हैं कि ‘दंगल’ के साथ ‘बाहुबली 2’ ने भी कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। पहले ‘बाहुबली 2’ और फिर ‘दंगल’ 1500 करोड़ में शामिल होने वाली भारतीय फिल्में बनीं, लेकिन अब ‘दंगल’ ने बाहुबली को पछाड़ दिया है।
बता दें कि ‘दंगल’ ने भारत में ही महज 387 करोड़ की ही कमाई की थी और फिल्म को बाकी की कमाई अन्य देशों से हुई है। आमिर की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो वो जल्द ही ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके साथ बिग बी, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी होंगी।