250 रुपये के लिए 12 वर्षीय बच्चे ने कर दी अपने दोस्त की हत्या

Society
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक 12 वर्षीय बच्चे ने 250 रुपये के लिए अपने दोस्त की कथित तौर पर हत्या कर दी. क्रिकेट मैच पर लगाए गए 250 रुपये के सट्टे को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद आरोपी ने हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी बच्चों को हिरासत में ले लिया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. किशोर और उसे जान से मारने वाला आरोपी दोनों की एक ही इलाके के रहने वाले हैं.
दोनों ने एक क्रिकेट मैच तय किया और जीतने वाले को 250 रुपए देने की बात कही, लेकिन जब मैच जीतने के बाद पीडि़त को पैसे नहीं दिए गए तो फिर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. पीड़ित के पिता कन्हैया पासवान ने बताया, ‘उन्होंने मैच पर 250 रुपये का सट्टा लगाया था. मेरे बेटे ने सट्टा जीत लिया.
उसने धनराशि की मांग की. लेकिन आरोपी धनराशि देने से इंकार कर दिया. उसके बाद वह मेरे बेटे को पास के एक बगीचे में ले गया और निर्दयता के साथ उसकी पिटाई कर दी और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. इसकेर बाद आरोपी ने शव को जंगल की तरफ घसीटकर फेंक दिया और उसे मिट्टी व ईंटों से दबा दिया. सोमवार को बच्चे का शव मिलने पर सनसनी फैल गई.