साल 2017 अब तक आधा भी नहीं बीता है और बॉलीवुड ने तैयारी कर ली है अगले साल की भी. 26 जनवरी की तारीख़ बॉक्स ऑफिस एक लिए काफ़ी ख़ास होती है और इस डेट को अभी से ब्लाक कर दिया नीरज पांडे ने अपनी आने वाली फ़िल्म के लिए. रिलीज़ डेट के अलावा इस फ़िल्म की इंट्रेस्टिंग चीज़ है इसकी कास्टिंग.
आपको बता दें कि इस फ़िल्म में पहली बार मनोज बाजपेई और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ दिखाई देंगे. एक हटके जोड़ी बॉलीवुड में दस्तक दे रही है और इसके बारे में सोचकर ही एक बेहतरीन कंटेंट की फीलिंग आ रही है, है ना?एम् एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, बेबी, अ वेडनेसडे और स्पेशल 26 जैसी दमदार फ़िल्में देने वाले नीरज इस बार भी एक धमाकेदार कंटेंट के साथ आने वाले है.
सिद्धार्थ और मनोज के साथ नीरज इस साल मई में फ़िल्म की शूटिंग शुरू करेंगे जिसका टायटल उन्होंने अब तक तय नहीं किया है. वैसे, नीरज, सिद्धार्थ और मनोज की तिगड़ी के बारे में आपका क्या कहना है.