3 ऐसे शहर जो गुम हो गए पानी के नीचे कहीं

OMG!

प्राचीन विश्व में कई ऐसे विकसित शहर थे जो समय के साथ हमेशा के लिए पानी में दफ़न हो गए, जैसे की भगवान श्री कृष्ण की नगरी द्वारका जिसके अवशेष गुजरात प्रांत में कैम्बे की खाड़ी में है. आज इस लेख में हम पानी में दफ़न हो चुके इतिहास के 3 चर्चित शहरों की बात करेंगे. पानी के अंदर स्तिथ इन शहरों के अवशेष किसी अजूबे से कम नहीं है. इन शहरों को देखने के लिए आपको पानी के अंदर स्कूबा ड्रेस पहनकर जाना होगा.

1. क्लियोपेट्रा, अलेक्जेंड्रिया, इजिप्ट (Cleopatra’s Alexandria, Egypt)
क्लियोपाट्रा शहर का निर्माण इजिप्ट के शासक रहे अलेक्जेंडर द ग्रेट ने किया था. 1600 साल पहले ये शहर जलमग्न हो गया था. ऐसा बताया जाता है कि चर्चित सुंदरी व सम्राज्ञी क्लियोपेट्रा की याद में इस शहर को बनाया गया था. 1998 में समुद्री पुरातत्वविदों ने इस शहर को खोज निकाला था.

2. पाव्लोपेट्री, ग्रीक (Pavlopetri, Greece)
ग्रीक के इस शहर को पानी के अंदर अति प्राचीन पुरातात्विक साइट में शुमार किया जाता है. लगभग 1000 ई.पू. ये शहर भूकंप के कारण पानी के अंदर समा गया था. इसके खंडहरों को देखकर पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि ये मानव निर्मित है. हालांकि, इस शहर को सड़कों, वास्तुकला और कब्रों सहित पूरे योजनागत तरीके से बनाया गया था.

3. पोर्ट रॉयल, जमैका (Port Royal, Jamaica)
जमैका का पोर्ट रॉयल शहर आज भले ही जलमग्न हो गया है, लेकिन कभी यह यूरोप के बड़े शहरों में शुमार होता था. यहां की शराब खूब लोकप्रिय थी. साथ ही यहां वेश्याएं लोगों का मनोरंजन करने के लिए प्रसिद्ध थी. जून 1962 में ये शहर जलमग्न हो गया, जिसमें 2000 लोगों की मौत हो गई थी.